खरगे-राहुल-प्रियंका की लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील

img

नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड और महाराष्ट्र के लोगों से आज बड़ी संख्या मतदान करने की अपील की है। खरगे ने कहा 'महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान ज़रूर करें। महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें। अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूँजीपतियों को फ़ायदा पहुँचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य ख़तरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें। धन- बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुँचाई है।

उन्होंने कहा 'झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है, ध्रुवीकरण की हार निश्चित है। हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट ज़रूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।'

गांधी ने कहा 'महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।' श्रीमती वाड्रा ने कहा 'महाराष्ट्र के भाइयों और बहनों। महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और रोजमर्रा की उन परेशानियों के खिलाफ वोट कीजिए, जिनसे आप जूझ रहे हैं। हमारे संविधान ने आपके हाथों में शक्ति दी है कि अपने वोट से सरकार चुनें जो सिर्फ आपके लिए काम करे। इस लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए, सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए, दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसान, महिला, मध्यवर्ग, कारोबारी और आम जनता के कल्याण के लिए , धनबल की राजनीति के खिलाफ भारी संख्या में वोट कीजिए और प्रचंड बहुमत से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाइए।'

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement