बेटे अभिषेक से अपनी तारीफ सुन भावुक हुए पिता अमिताभ बच्चन

img

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पुत्र अभिषेक बच्चन से अपनी तारीफ सुनकर भावुक हो गए। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के शो कौन बनेगा करोड़पति में अभिषेक बच्चन ने शिरकत की है। अभिषेक इस शो में अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। शो में अभिषेक बच्चन ने परिवार के के कई राज खोले और अमिताभ बच्चन की तारीफ की। अभिषेक से अपनी तारीफ सुनने के बाद अमिताभ भावुक हो गए।

शो के दौरान अभिषेक ने कहा, पा, पता नहीं कि ये सही है कि नहीं उम्मीद करता हूं कि लोग गलत न समझे। लेकिन हम लोग आज यहां बैठे हैं रात के 10 बज गए हैं। सुबह 6.30 मेरे पापा घर से निकले थे ताकि हम आराम से 8-9 बजे सुबह जाग सकें। कोई ज्यादा बात करता नहीं है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या करता है, क्योंकि वो चुपचाप करते हैं। हमारे घर में पूरा परिवार मिल बैठकर खाना खाता है और कोई सवाल पूछता है तो सारे जितने बच्चे हैं वो एक साथ बोल जाते हैं 7 करोड़। फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं इनको बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी यहां। शूजित सरकार निर्देशित आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं और इसका निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजित सरकार ने किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement