झारखंड में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान, तैयारी पूरी

रांची, मंगलवार, 19 नवंबर 2024। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 38 सीटों पर कल सुबह सात बजे से मतदान होगा और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज यहां बताया कि इन 38 विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा जबकि इन विधानसभा क्षेत्रों के 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा। दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं।एक जेंडर उम्मीदर भी चुनावी अखाड़े में है। राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं। इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है।
दूसरे चरण की 38 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्ध सानिक बलों की 585 कंपनी और जैप की 60 कंपनियों को लगाया गया है।लगभग 30 हजार जिला बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 1.23 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 62.8 लाख पुरुष और 61 लाख महिला और 145 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।वहीं 18 से 19 वर्ष के 55 हजार युवा मतदाता मतदान करेंगे। 50 हजार से अधिक मतदाता 85 से अधिक उम्र वाले मतदाता भी चुनाव में अपने भागीदारी निभाएंगे।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...