ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहीं मशहूर अदाकारा
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की जानी मानी मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही वरुण धवन के साथ सीरीज़ 'सिटाडेल: हनी बनी' में दिखाई देगी। हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शुरू में इस शो को करने से इनकार कर दिया था। कुछ वर्ष पहले, सामंथा को मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी का सामना करना पड़ा था, जिसका प्रभाव उनकी मांसपेशियों पर पड़ता है। इस कारण उन्होंने शो के डायरेक्टर्स से खुद को रिप्लेस करने के लिए कहा था।
सामंथा ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने 'सिटाडेल: हनी बनी' के डायरेक्टर्स राज और डीके से अनुरोध किया था कि वे उन्हें रिप्लेस कर दें। इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य अभिनेत्रियों के नाम भी सुझाए थे। अपने एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा, "मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे आगे बढ़ें क्योंकि मुझे वास्तव में लगा कि मैं इस शो को नहीं कर पाऊंगी। मुझे पूरा यकीन था कि मैं यह काम नहीं कर सकती।"
सामंथा ने आगे कहा, "मैंने उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों की एक लिस्ट भेजी थी। मैंने कहा था, 'इस अभिनेत्री को देखो, वह बेहतरीन है।' मैंने हाथ जोड़कर कहा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगी। मैंने उन्हें चार विकल्प भेजे थे। उस वक़्त मैं बिल्कुल ठीक नहीं थी।" अब, जब 'सिटाडेल: हनी बनी' रिलीज़ होने वाली है, सामंथा बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "अब शो को देखकर लगता है कि अच्छा हुआ उन्होंने इसे मेरे बिना नहीं बनाया और मैंने इसे करने की हिम्मत जुटा ली थी।" यह शो 7 नवंबर को रिलीज़ होगा।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...