विष्णु के 'महावतार' परशुराम बने विक्की कौशल
बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने मशहूर अभिनेता विक्की कौशल का करियर इन दिनों जोर-शोर से आगे बढ़ रहा है तथा वह विभिन्न किरदारों के लिए फिल्मनिर्माताओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। उनकी फिल्मोग्राफी में एक मिथकीय किरदार की कमी थी, मगर अब यह भी पूरा हो गया है। हॉरर यूनिवर्स के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें विक्की कौशल भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम की भूमिका निभाने जा रहे हैं। बुधवार को निर्माताओं ने इस रोमांचक प्रोजेक्ट की घोषणा की।
दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस, मैडॉक फिल्म्स, ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विक्की कौशल स्टारर फिल्म की घोषणा की, जिसका नाम 'महावतार' है। इस घोषणा वीडियो में विक्की का लुक परशुराम के रूप में सामने आया। विक्की के पोस्टर के साथ लिखा गया है, 'धर्म के शाश्वत योद्धा, चिरंजीवी परशुराम की कहानी।' पोस्टर में विक्की के लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। 'महावतार' क्रिसमस 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। पोस्ट में यह भी बताया गया कि इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक होंगे, जिन्होंने हाल ही में ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' बनाई है।
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की जबरदस्त सफलता के पश्चात् निर्देशक आदित्य धर ने विक्की के साथ एक और बड़ी फिल्म का प्लान बनाया था। आदित्य ने महाभारत की भूमिका अश्वत्थामा पर आधारित एक मिथकीय फिल्म 'अश्वत्थामा' की घोषणा की थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया तथा अंततः आदित्य ने कहा कि इस फिल्म के लिए उनका विजन अभी भारतीय सिनेमा के लिए तैयार नहीं है। इस के चलते विक्की, जो पहले ही इस रोल के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे, को झटका लगा। अब, 'महावतार' के माध्यम से विक्की को उनकी पहली मिथकीय फिल्म मिल गई है।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...