बिहार में रेल कर्मचारी की मौत लंबे समय से जारी लापरवाही का नतीजा: राहुल

img

नई दिल्ली, रविवार, 10 नवंबर 2024। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत के लिए शनिवार को रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह ‘‘लंबे समय से जारी लापरवाही और उपेक्षा’’ का नतीजा है। बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब बिहार के बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से अमर कुमार (25) की मौत हो गई। बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस घटना संबंधी समाचार साझा करते हुए लिखा, ‘‘आम लोग कब सुरक्षित होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अदाणी को सेफ करने में लगे हुए हैं।’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘यह भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबे समय से जारी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement