बिहार में रेल कर्मचारी की मौत लंबे समय से जारी लापरवाही का नतीजा: राहुल
नई दिल्ली, रविवार, 10 नवंबर 2024। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत के लिए शनिवार को रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह ‘‘लंबे समय से जारी लापरवाही और उपेक्षा’’ का नतीजा है। बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब बिहार के बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से अमर कुमार (25) की मौत हो गई। बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस घटना संबंधी समाचार साझा करते हुए लिखा, ‘‘आम लोग कब सुरक्षित होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अदाणी को सेफ करने में लगे हुए हैं।’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘यह भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबे समय से जारी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।’’
Similar Post
-
विदेश नीति, अमेरिकी टैरिफ, रुपये में गिरावट और मनरेगा का मुद्दा संसद में उठाएंगे : कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि ...
-
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विधायी एजेंडे पर चर्चा हुई
नई दिल्ली, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। संसद के बजट सत्र के शुरू होने ...
-
निर्वाचन आयोग लोकतंत्र का रक्षक नहीं, 'वोट चोरी' की साज़िश का सहभागी बना : राहुल
नई दिल्ली, शनिवार, 24 जनवरी 2026। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राह ...
