फिल्म 'भूल भुलैया' के शीर्षक गीत ने मुझे हिंदी फिल्मों में जगह दिलाई : नीरज श्रीधर
गायक नीरज श्रीधर का कहना है कि उन्होंने 'रेस', 'लव आज कल' और ‘'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी फिल्मों में एक के बाद एक हिट गाने दिए, लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी सफलता का श्रेय फिल्म 'भूल भुलैया' को देते हैं। गायक भारतीय 'पॉप एवं रॉक ग्रुप' 'बॉम्बे वाइकिंग्स' के मुख्य गायक हैं, जिसे 1990 के दशक में स्वीडन में बनाया गया था। श्रीधर ने अब आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए गीत गाया है। श्रीधर ने प्रियदर्शन निर्देशित 2007 की फिल्म ‘भूल भुलैया’ के लिए समीर के लिखे और प्रीतम के संगीत निर्देशन में मूल गाने को अपनी आवाज दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने मूल गाना गाया, तब मैं हिंदी फिल्मों में उतना नहीं गाता था। मैंने ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया था। फिर मैंने ‘लव आज कल’ के लिए ‘चोर बाजारी’, ‘आहुं आहुं’ और ‘ट्विस्ट’ जैसे तीन गाने गाए। इसके बाद मैंने ‘रेस’ का गाना गाया। मैंने ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से ‘प्रेम की नैया’ गाना गाया।’’ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘लेकिन ‘भूल भुलैया’ का गाना रिलीज होने तक इनमें से कोई गाना जारी नहीं हुआ था। अचानक उसी समय ये सारे गाने एक साथ आ गए। मैं इस गीत (‘भूल भुलैया’ के गीत’) का शुक्रगुजार हूं। इसने हिंदी फिल्मों में मुझे जगह दिलाई।’’ श्रीधर ने अमेरिकी रैपर पिटबुल और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर ‘भूल भुलैया 3’ का शीर्षक गीत गाया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी याद है जब टी-सीरीज के प्रमुख एवं निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के मूल गीत को गाने के लिए उनसे संपर्क किया था। गायक ने कहा कि 2006 में जब उन्होंने टी-सीरीज के लिए ‘भागम भाग’ का शीर्षक गीत गाया तब कुमार ने मुझसे कहा था कि मुझे प्रीतम से फोन आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रीतम भी ‘बॉम्बे वाइकिंग्स’ के लिए मेरे गीतों को पसंद करते हैं। हमें शुरू से शुरुआत की। मैं वाकई बहुत उत्साहित था क्योंकि तब तक मुझे स्टूडियो में बहुत से लोगों के सामने गाने का हुनर आ चुका था। भूषण भाई और समीर भाई वहां थे, यह स्टूडियो में किसी ‘कॉन्सर्ट’ जैसा था।’’
श्रीधर ने कहा कि ‘‘ऑडियो फाइल में कुछ समस्या आ जाने के कारण’’ उन्हें फिर से गाने को गाना पड़ा। गायक ने कहा कि उन्हें अनुमान नहीं था कि ‘भूल भुलैया’ का शीर्षक गीत ‘चार्टबस्टर’ बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है, मुझे कहा गया था कि ये गाना हिट होने वाला है। लेकिन मैंने इसे अन्य गाने की तरह ही लिया। लेकिन ये वाकई में बहुत बड़ा हिट बन गया।’’ इसके 15 साल बाद एक बार फिर श्रीधर को अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही ‘भूल भुलैया 3’ में गाना गाने के लिए बुलाया गया है। ‘भूल भुलैया 3’ एक नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया है।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...