भूमि पेडनेकर का सिंगापुर के क्लब में दिखा अलग अंदाज
फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। भूमि के इंस्टाग्राम पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने शुक्रवार को कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सिंगापुर के कराओके क्लब में बॉलीवुड का सुपरहिट गीत गाते हुए नजर आ रही हैं। भूमि इस दौरान काफी आकर्षक लग रही हैं। उन्होंने हाथ में माइक थाम इस गीत को पूरी ऊर्जा के साथ गाया है। भूमि ने वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स समिट की झलकियां भी शेयर की। एक्ट्रेस इसमें कभी खुशी कभी गम का गीत बोले चूड़ियां गाती दिख रही हैं। जहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। कथित तौर पर अभिनेत्री ने समिट के लिए सिंगापुर जाने से पहले लंदन में दिवाली मनाई।
भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, लंदन टू सिंगापुर के वो 10 दिन। काफी कुछ अनुभव करने का मौका मिला। भूमि पेडनकर ने रोमांटिक कॉमेडी 'दम लगा के हईशा' में आयुष्मान खुराना के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था। जहां उन्होंने एक दुल्हन का किरदार निभाया था, जिसका वजन काफी ज्यादा था। वह 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला', 'पति पत्नी और कौन', 'सांड की आंख' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
क्राइम थ्रिलर 'भक्षक' में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई। भूमि जल्द ही मुदस्सर अजीज की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगी। बता दें कि भूमि पेडनेकर हिन्दी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की हैं। फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ वो द लेडी किलर में दिखाई दी ती। भूमि ने अर्जुन के साथ इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन भी दिए थे। हालांकि, फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...