रमा एकादशी के दिन अपनाएं ये आसान उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

img

कार्तिक माह में प्रभु श्री विष्णु की पूजा की जाती है तथा यह माह श्रीहरि को समर्पित होता है। इस माह में आने वाली एकादशी का महत्व और भी ज्यादा होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी बुरे कर्मों का नाश होता है तथा वह हर कष्ट से मुक्त हो जाता है। रमा एकादशी के दिन कुछ आसान उपाय करने से जीवन के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं तथा धन-दौलत में वृद्धि होती है।

रमा एकादशी तिथि
हिंदू वैदिक पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत रविवार, 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि का समापन सोमवार, 28 अक्टूबर को प्रातः 7 बजकर 50 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर को रखा जाएगा।

रमा एकादशी के उपाय
रमा एकादशी के दिन एक लाल रंग के कपड़े में 5 कौड़ियों को बांध लें और उस पोटली को धन रखने के स्थान पर या अलमारी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती।

तरक्की पाने के उपाय
यदि आप करियर या कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो रमा एकादशी के दिन प्रभु श्री विष्णु के सहस्त्रनाम का 108 बार जाप करें। इसके अतिरिक्त, विष्णु जी तथा माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से करियर में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं।

जल्दी विवाह के उपाय
यदि किसी की शादी में देरी हो रही है, तो रमा एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को 5 सुपारी अर्पित करें और उन सुपारियों को विवाह में देरी होने वाले व्यक्ति के कमरे या अलमारी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बनते हैं।

संतान प्राप्ति के उपाय
जो व्यक्ति संतान सुख पाना चाहता है, उसे गोवत्स द्वादशी का व्रत करना चाहिए तथा विधिपूर्वक गाय-बछड़े का पूजन करना चाहिए। पूजा के बाद संतान सुख पाने के लिए गाय माता से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें। इस दिन भूलकर भी चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

वैवाहिक जीवन में खुशहाली
वैवाहिक जीवन में खुशहाली पाने के लिए रमा एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें। उस पोटली को अपने बेडरूम की अलमारी में रखें तथा अगले शुक्रवार को तुलसी की पत्तियां प्रभु श्री विष्णु तथा माता लक्ष्मी को अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है तथा आपसी कलह दूर होती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement