विनीत कुमार सिंह की पोलिटिकल थ्रिलर 'मैच फिक्सिंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसने दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चा बटोरी है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं और इस पोलिटिकल थ्रिलर में उन्होंने एक अनूठी भूमिका निभाई है। वे अविनाश नाम के एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं और जैसे ही वे स्क्रीन पर नज़र आते हैं, उनका सीरियस और इंटेन्स अंदाज़ दर्शकों का दिल जीत लेता है। विनीत ने पहले अपनी एक फिल्म में इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया था और अब वे इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
यह वास्तव में देश की सशस्त्र सेनाओं के प्रति उनके जज्बे और सम्मान को दर्शाता है और उन्होंने इस भूमिका को बखूबी निभाया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए सिंह ने लिखा, "ट्रेलर आउट नाउ! रिलीजिंग ऑन 15 नवंबर इन सिनेमाज नियर यू." ट्रेलर आतंकी हमलों के पीछे की सच्ची कहानी का एक रोमांचक मिश्रण है, जो देश को हिला देने वाले एक चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश करता है। ट्रेलर ने दर्शकों को इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार करवा दिया है।
कंवर खटाना की किताब 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' पर आधारित यह फ़िल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। विनीत, अनुजा साठे और मनोज जोशी के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन केदार गायकवाड़ ने किया है और पल्लवी गुर्जर ने इसे प्रड्यूस किया है। यह मनोरंजक कहानी एक बार फिर विनीत की अभिनय क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है, जो उनकी वर्सेटिलिटी और हुनर को उजागर करती है। विनीत कुमार सिंह वर्तमान में अपनी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, वह मल्टीलिंगुअल पैन-इंडिया फिल्म ‘जाट’ में भी नजर आएंगे, जिसमें वह सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में फ़िल्म ‘रंगीन’ भी शामिल है।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...