नए नाम से ‘आशिकी-3’ बनाने जा रहे हैं महेश और विक्रम भट्ट
बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट और विक्रम भट्ट फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ बनाने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने घोषणा की है कि ‘आशिकी’ की तीसरी किस्त ‘तुम मेरी पूरी कहानी’ नाम से बनाई जा रही है। विक्रम भट्ट ने इंस्टाग्राम पर सेट से पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां भी साझा कीं, जिसमें महेश भट्ट को टीम के साथ काम करते देखा जा सकता है। विक्रम भट्ट ने बताया कि जहां कई लोग ‘आशिकी’ शीर्षक को लेकर संघर्ष में उलझे हुए हैं, वहीं महेश भट्ट एक नई कहानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिन्होंने मूल रूप से नई प्रतिभा और यादगार संगीत पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘आशिकी’ मॉडल तैयार किया था।
विक्रम भट्ट ने फिल्म के पूरे निर्माण में उनके समर्थन के लिए महेश भट्ट का आभार व्यक्त किया। वीडियो साझा करते हुए विक्रम भट्ट ने लिखा, ‘यह विडंबना है कि जब मेरे बॉस (महेश भट्ट) ने फिल्म बनाई और दावा करने की जरूरत भी नहीं समझी तो पार्टियों को आशिकी शीर्षक पर लड़ना पड़ा। फिर मैंने उनसे कहा, फिल्म दीवार के संवाद की तरह, ‘मेरे पास भट्ट साहब हैं।’जब मेरे पास इसे रचनात्मक रूप से तैयार करने वाला है तो किसी शीर्षक की आवश्यकता नहीं है। चलो इसे फिर से करते हैं। एक नया लड़का- नई लड़की की प्रेम कहानी, बेहतरीन संगीत के साथ। बॉस ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, ‘मेरे पास एक कहानी है। सुहृता इसे निर्देशित करेंगी।’ तू मेरी पूरी कहानी का जन्म हुआ। फिर अजय मुर्डिया आए और उन्होंने हमारे सपने को समझा और इसे हकीकत बना दिया। यह है महेश भट्ट और उनका गुस्सा , जो किसी और की तरह लोगों को परेशान कर रहा है।’
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...