वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई वेट्‌टैयन

img

बीती 10 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई रजनीकांत की फिल्म वेट्‌टैयन वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 133 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। वैश्विक स्तर पर इसने 69 करोड़ का कारोबार किया है। अब फिल्म का कलेक्शन थमने लगा है। 6वें दिन फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। फिल्म को तमिल में भारी कामयाबी मिली है लेकिन शेष भाषाओं में इसे असफलता हाथ लगी है। गोट फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 447 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म में साउथ सिनेमा के बड़े स्टार शामिल थे। जिनमें राणा दग्गुबाती और फहद फासिल जैसे नाम शामिल हैं।

ट्रेडिंग वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक 'वेट्टैयन' ने छठवें दिन 4.3 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने भारत में ही 133.8 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार कर गई है। हालांकि अब फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ रही है। लेकिन अब तक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी भी बड़े पर्दे पर 33 साल बाद लौटी थी। फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया है और राण दग्गूबाती भी अहम किरदार में नजर आए हैं। अमिताभ बच्चन के किरदार की भी खूब तारीफ की गई है।

वहीं फिल्म ने 6वें दिन ही 200 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 202.80 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म ने भारत में कुल 133 करोड़ रुपयों की कमाई की है। वहीं 69 करोड़ रुपये विदेशों से भी फिल्म ने कमाए हैं। अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। हालांकि अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement