नीरज पांडे के साथ काम करेंगे इमरान
इमरान हाशमी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं, और उनकी एक्टिंग को हमेशा सराहा गया है। हाल ही में इमरान वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब खबरें आ रही हैं कि इमरान ने जाने-माने डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ एक नई वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है।
नीरज पांडे के साथ इमरान की नई वेब सीरीज
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीरज पांडे एक दिलचस्प वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज को लेकर दोनों के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है, और ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान को इसकी कहानी बहुत पसंद आई है। इमरान इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस सीरीज के लिए हामी भर दी है।
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान और नीरज की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया, “बॉलीवुड में जब तक सब कुछ कागज पर नहीं आ जाता, तब तक कुछ भी आधिकारिक नहीं होता, लेकिन बातचीत सही दिशा में चल रही है।”
इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट
इमरान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 2018 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसमें अदिवी शेष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।
नीरज पांडे का प्रोजेक्ट
नीरज पांडे फिलहाल ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर अगले साल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगा। इसके अलावा, वह ‘सिकंदर का मुकद्दर’ पर भी काम कर रहे हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नीरज पांडे पहले भी ‘स्पेशल 26’ और ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...