डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ मशहूर डिजाइनर पंकज और निधि के लिए फैशन शो में रैंप वॉक करेंगी। अभिनेत्री ने डिजाइनर पंकज और निधि के साथ काम करने को सपने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि वह रैंप पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शरवरी ने कहा, "मैं भारत के पसंदीदा डिजाइनर पंकज और निधि के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर चलने को लेकर काफी रोमांचित हूं। इन दो प्रतिष्ठित नामों के लिए भारत के सबसे बड़े फैशन शो में से एक के रैंप पर डेब्यू करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।"
शरवरी ने डिजाइनर जोड़ी के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "अपनी नई और क्रिस्प सेंसिबिलिटी की वजह से यह पावरहाउस कपल स्टाइल और एलिगेंस के मामले में हर कदम को आगे ले जाती है। इसलिए, मैं उनके शोस्टॉपर आउटफिट और उनके लेबल के साथ न्याय करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे शुभकामनाएं देंगे और इस डेब्यू पर मेरा उत्साहवर्धन करेंगे।" बता दें कि एक्ट्रेस शरवरी शनिवार को नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक 2024 में वॉक करती नजर आएंगी। पंकज और निधि के डिजाइन किए ड्रेसेस को दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, यामी गौतम और आलिया भट्ट जैसी मशहूर हस्तियों ने भी पहना है।
इसके साथ ही शरवरी ने शनिवार को दशहरे के अवसर पर अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वह आलिया भट्ट अभिनीत आगामी फिल्म “अल्फा” के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन अन्याय, अज्ञानता और बुराई से लड़ने के सभी साधनों की पूजा करें। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी दशहरा और विजयादशमी। आज मैं अल्फा के लिए प्रार्थना कर रही हूं, क्योंकि इस दिन हम सभी हथियारों, औजारों, उपकरणों, किताबों, कलमों की पूजा करते हैं, क्योंकि वे अन्याय, अज्ञानता और बुराई से लड़ने के साधन हैं।"
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...