कांग्रेस ने मप्र में मादक पदार्थ के बढ़ते कारोबार को लेकर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024। कांग्रेस ने भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी से भारी मात्रा में मादक पदार्थों के बरामद होने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवरा का एक करीबी सहयोगी राज्य में मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख जितेंद्र पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां न देकर ‘हर साल दो करोड़ नशे के आदी पैदा किए’।

कांग्रेस के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या देवरा की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई। पटवारी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में जिस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है उसके तार कई राज्यों से जुड़े थे और मोदी सरकार इसके लिए पूरी तरह से जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें जिक्र किया गया था कि देश में करीब 40 करोड़ लोगों ने मादक पदार्थों का सेवन किया।

उन्होंने दावा किया कि देश में नशे के आदी लोगों की संख्या हर साल करीब 2.10 करोड़ की दर से बढ़ रही है।

पटवारी ने कहा कि स्थिति यह है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी इस बात से चिंतित हैं कि उनके बच्चे नशे के आदी हो गए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री देवरा का एक करीबी सहयोगी मादक पदार्थ के कारोबार में शामिल है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया। पटवारी ने कहा, “आज मादक पदार्थ का कारोबार पूरे देश में फैल रहा है और ऐसे में मोदी सरकार क्या कदम उठा रही है? मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री का एक चहेता प्रदेश में मादक पदार्थ का गोरखधंधा चला रहा है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव चुप क्यों हैं?”

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष अभय दुबे ने कहा कि मऊगंज से भाजपा विधायक ने रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ के बढ़ते कारोबार को रोकने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आज स्थिति यह है कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के हर कोने में बड़ी आसानी से मादक पदार्थ उपलब्ध हैं। अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्टरी से 1,814 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) गोलियां और उसका कच्चा माल जब्त किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं की यह टिप्पणी आई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement