बांग्लादेश में मंदिर से मुकुट चोरी होने पर भारत चिंतित
नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान जेशोरेश्वरी काली मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट की गयी धार्मिक वस्तु की कथित चोरी के मामले में भारत ने बांग्लादेश से जांच करने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने धार्मिक वस्तु की चोरी पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा अधिकारियों से उसे बरामद करने और तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इसमें कहा गया, ‘‘हमने 2021 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखीरा) में भेंट किए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।’’ भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि चोरी की इस कथित घटना से नयी दिल्ली बहुत चिंतित है। उन्होंने बताया कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग इस मुद्दे पर बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में है। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश के कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की जांच करने, चोरी की गई वस्तु को बरामद करने और दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है।
Similar Post
-
अहमदाबाद: घर में पहुंचाए गए पार्सल में विस्फोट से दो लोग घायल, एक गिरफ्तार
अहमदाबाद, शनिवार, 21 दिसम्बर 2024। अहमदाबाद शहर में शनिवार सुबह ...
-
एएसआई ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण
संभल (उप्र), शनिवार, 21 दिसम्बर 2024। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( ...
-
कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे
श्रीनगर, शनिवार, 21 दिसम्बर 2024। कश्मीर में शनिवार को 40 दिनों क ...