बंगाल में चिकित्सकों का आंदोलन: आईएमए ने ममता को लिखा पत्र; कहा: सुरक्षा जरूरी चीज

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में भूख हड़ताल पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान करने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया और कहा कि कामकाज के लिए सुरक्षित वातावरण की मांग विलासिता नहीं बल्कि एक जरूरी चीज है। बनर्जी को लिखे पत्र में आईएमए ने कहा कि युवा चिकित्सकों को भूख हड़ताल शुरू किए हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है और उनकी मांग पर ‘‘तत्काल ध्यान’’ दिए जाने की आवश्कता है।

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कनिष्ठ चिकित्सक अपनी एक सहकर्मी से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की हालिया घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बृहस्पतिवार को पांच दिन हो गए। आईएमए ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की ‘‘उचित मांगों’’ का समर्थन करती है। आईएमए ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है। यह एक जरूरी चीज है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप सरकार की मुखिया होने के नाते युवा पीढ़ी के चिकित्सकों की समस्याओं को सुलझाएं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement