बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद क्या OTT में धमाल कर पाएंगी खेल-खेल में

img

15 अगस्त के मौके पर एक मल्टी स्टारकास्ट मूवी को रिलीज किया गया था. इस मूवी से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं  लेकिन ये फ्लॉप निकल गई. हम जिस फिल्म के बारें में बात कर रहे है उसका नाम खेल खेल में है. इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दिए. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म का कोई जादू चला नहीं था मगर अब देखना ये है कि ये फिल्म OTT पर क्या कमाल करती है. जी हां, जिन लोगों ने सिनेमाघरों पर खेल खेल में नहीं देखी है वो अब इसे ओटीटी पर भी देख सकेंगे. खेल खेल में को रिलीज हुए 2 माह पूरे होने जा रहे है औऱ अब ये ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. खबरों का कहना है कि खेल खेल में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है.

इस तारीख को होगी रिलीज: इतना ही नहीं हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार खेल खेल में नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर को रिलीज की जा सकती है. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. ये 2016 में आई इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर का हिंदी रीमेक कही जा रही है. 

फरदीन खान ने की वापसी: इतना ही नहीं खेल खेल में से फरदीन खान ने इंडस्ट्री में लंबे वक़्त के उपरांत वापसी की है. फिल्म की इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने के उपरांत भी वो उसे हिट नहीं बना सकी. फिल्म फ्लॉप साबित हुई. स्त्री 2 और वेदा से हुआ क्लैश: खबरों की माने तो खेल खेल में के फ्लॉप होने का एक वजह ये भी थी कि उस दिन एक साथ तीन मूवीज रिलीज हुई थीं. इसमें जॉन अब्राहम की वेदा भी थी. वेदा और खेल खेल में दोनों ही मूवीज को स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा डाली. सारी फिल्मों को पीछे छोड़कर वो आगे निकल गई. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले थे.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement