"भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर में मचाया धमाल

img

जयपुर के गुलाबी शहर में मंगलवार की सुबह थी कुछ खास, जब बॉलीवुड की चर्चित फिल्म "भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर की गलियों में कदम रखा। हवा में सिनेमा का जादू बिखर गया, जब राजमंदिर सिनेमा में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। राजमंदिर के बाहर युवाओं की दीवानगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड के सितारों का जादू सिर चढ़कर बोलता है। जैसे ही विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, और कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी, सिनेमा हॉल के बाहर का नजारा किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से कम नहीं था। धक्का मुक्की में फैंस एक दूसरे को पीछे छोड़ते हुए अपनी फेवरेट स्टार्स के दीदार के लिए बेताब नजर आए। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में धमाल मचाते हुए नजर आए। लेकिन इस बार ट्विस्ट ज़रा हटके है! मंजुलिका के रोल में विद्या बालन के साथ, अब माधुरी दीक्षित भी रूह बाबा के लिए मुश्किलें खड़ी करती दिखाई देंगी। जी हां, इस बार रूह बाबा का सामना दो-दो मंजुलिकाओं से होने वाला है, और ट्रेलर ने फैंस को सस्पेंस से भर दिया है।

राजमंदिर की खूबसूरत दीवारों के बीच जब "भूल भुलैया 3" का ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें चमक उठीं। विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, और राजपाल यादव की मौजूदगी ने इस इवेंट को यादगार बना दिया। प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनीस के साथ इस फिल्म की टीम ने जयपुरवासियों को वो पल दिया, जो वे शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। साल 2024 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार, "भूल भुलैया 3" के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि ये हॉरर-कॉमेडी का तड़का बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करता है!

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement