एनआईए ने माओवादियों से संबंधों को लेकर बंगाल में 12 जगह पर छापे मारे

img

कोलकाता, मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने माओवादियों से कथित तौर पर जुड़े लोगों के कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल में 12 परिसरों पर मंगलवार को एक साथ छापे मारे। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि दो महिलाओं और उनके सहयोगियों के माओवादियों के साथ कथित संबंधों के सिलसिले में दक्षिण कोलकाता के नेताजी नगर इलाके के साथ-साथ उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी, बैरकपुर और सोदेपुर, पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं ने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए उन्हें भेजे गए धन का कथित तौर पर इस्तेमाल किया। सूत्र ने कहा, ‘‘माओवादी संगठन में इन लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए ये छापे मारे जा रहे हैं।’’ छापेमारी के दौरान एनआईए के अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मी भी हैं।

आसनसोल में, वे उस शोधकर्ता के घर पर छापे मार रहे हैं जिसके संपर्क में ये दोनों महिलाएं थीं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इन लोगों के जरिए छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में माओवादियों को धन पहुंचाया जाता था। हम इन संबंधों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा कि ये दोनों महिलाएं खनिकों को उनकी बकाया राशि दिलाने में मदद कर रहे कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement