नोएडा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
नोएडा (उप्र), मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024। नोएडा की सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार रात को एक पुलिस मुठभेड के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी बरामद की है। इन बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को देर रात सेक्टर-39 थाने की पुलिस अमेठी गोल चक्कर के पास वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे सेक्टर-98 की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मनीष नामक बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दो अभियुक्त विशाल तथा सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने 25 सितंबर को सेक्टर-98 के पास एक ई-रिक्शा लूटने का जुर्म स्वीकार किया है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...