‘एमरजेंसी’ को काट-छांट के बाद ही मिलेगी रिलीज की परमिशन
कंगना रणौत की फिल्म एमरजेंसी की रिलीज को लेकर सुनवाई करते हुए बांबे हाई कोर्ट ने कहा कि रिलीज की मंजूरी तभी मिलेगी, जब मेकर्स फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए कट लगाएंगे। सेंसर बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने कोर्ट में कहा कि एमरजेंसी के मेकर्स ने अब तक कट्स नहीं लगाए हैं। वहीं, मेकर्स ने कोर्ट में कहा कि उन्हें कट्स लगाने के लिए समय चाहिए, जिसके बाद कोर्ट ने मामला 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। दरअसल, फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना और जी स्टूडियो ने याचिका दायर की थी।