राहुल गांधी पर बयानों को लेकर कांग्रेस आज कराएगी मामला दर्ज

भोपाल, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के कथित आपत्तिजनक बयानों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज समूचे राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की अपील की है। पटवारी ने कल देर रात एक्स पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे और संरक्षण में जननायक राहुल गांधी जी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह जैसे भाजपा नेता आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिनके पिता राजीव गांधी जी ने देश के लिए बलिदान दिया! जिनकी दादी इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए शहादत दी! देशभक्ति जिनकी रगों में रक्त बनकर बहती है! देश का ऐसा वीर सपूत जो तोड़ने नहीं, देश को जोड़ने की यात्रा करता है! ऐसे व्यक्तित्व पर टिप्पणी भाजपा के गिरते स्तर का प्रमाण है! उन्होंने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे 17 सितंबर को बड़ी संख्या में एकत्रित हों और आपत्तिजनक बयानों के लिए तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे भी भोपाल में भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...