दो महीने में ट्रंप की हत्या की दूसरी कोशिश, हमलावर हिरासत में

img

वाशिंगटन, सोमवार, 16 सितम्बर 2024। अमेरिका के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में पूर्व राष्ट्रपति एवं'' रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कथित तौर पर दूसरी बार कोशिश की गयी है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है। यह दो महीने में श्री ट्रंप की हत्या की दूसरी कोशिश है। सोमवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। ट्रंप पर पहला हमला उनके प्रचार अभियान के दौरान किया गया था, जिसमें वह सुरक्षित बच गये थे।

तीन कानून प्रवर्तन सूत्रों के अनुसार, श्री ट्रंप की हत्या के प्रयास के संबंध में हिरासत में लिया गया व्यक्ति रयान वेस्ले राउथ है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उनके कार्यालय को दोपहर बाद 1.30 बजे सूचना मिली कि ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दायरे में झाड़ियों में रायफल लिए हुए एक व्यक्ति पर सीक्रेट सर्विस ने गोली चलाई। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि उस समय श्री ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे।

ब्रैडशॉ ने बताया कि सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ कोर्स की बाड़ से बाहर निकली एक राइफल बैरल देखी और तुरंत उस व्यक्ति से भिड़ गया। उन्होंने बताया कि जिस एजेंट ने राइफल देखी, वह उस टीम का हिस्सा है जो गोल्फ कोर्स पर श्री ट्रंप से एक या दो होल आगे रहती है। रिपोर्ट के अनुसार हमलावर श्री ट्रंप से 300 से 500 गज की दूरी पर था। अधिकारियों ने कहा कि एक एके-47 स्टाइल की राइफल जिसमें एक स्कोप था, दो बैकपैक जो बाड़ पर लटके हुए थे और उनमें सिरेमिक टाइल रखी हुई थीं और एक गोप्रो कैमरा घटनास्थल पर बरामद किया गया।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति कार में भाग गया, जिसे एक गवाह ने देखा। चश्मदीद ने पाम बीच के उत्तर में मार्टिन काउंटी में I-95 पर उत्तर की ओर जा रहे वाहन का पता लगाने में कानून प्रवर्तन एजेंसी की सहायता की। ब्रैडशॉ ने कहा ''हमें एक गवाह मिला, जो हमारे पास आया और कहा, 'अरे, मैंने उस आदमी को झाड़ियों से भागते हुए देखा, वह एक काले निसान में कूद गया, और मैंने वाहन तथा टैग की एक तस्वीर ली। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मार्टिन काउंटी शेरिफ कार्यालय को सूचित किया, जिसने व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसकी बाद में एक गवाह ने पहचान की।

फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के स्टेट अटॉर्नी डेविड एरोनबर्ग ने कहा कि हिरासत में लिए जाने के दौरान संदिग्ध ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने रविवार शाम को सीएनएन के एंडरसन कूपर से कहा, ''वह बहुत अच्छे तरीके से चुप रहना जानता था। वह स्पष्ट रूप से अधिकारियों से बात नहीं कर रहा था, वह शांत था। इसलिए, ऐसा लग रहा था कि वह व्यक्ति पहले भी ऐसा कर चुका है, जरूरी नहीं कि यह अपराधी ही हो, लेकिन ऐसा व्यक्ति जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बार-बार बातचीत करता रहा हो।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement