पेट्रोल की कीमतें कम क्यों नहीं हो रहीं : तृणमूल नेता डेरेक

img

नई दिल्ली, सोमवार, 16 सितम्बर 2024।तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने सोमवार को सवाल किया कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमतें कम क्यों नहीं हो रहीं। राज्यसभा के सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पिछले 10 साल में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 24 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2014 में कच्चे तेल की कीमत 102 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी और पेट्रोल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि अगस्त 2024 में कच्चे तेल की कीमत 78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है लेकिन पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर है। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता ओ’ब्रायन ने लिखा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमतें कम क्यों नहीं हो रहीं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में कच्चे तेल की कीमत में लगभग 24 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल की कीमत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘तेल कंपनियों के अप्रत्याशित मुनाफे का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा।’’ भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार मार्च में आम चुनाव से पहले बदलाव किया गया था, जब करीब दो साल तक स्थिर रहने के बाद इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा था कि यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें लंबे समय तक कम रहीं तो तेल कंपनियां ईंधन की कीमतें कम करने के लिए उचित निर्णय लेंगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement