द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज

img

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दूसरे सीजन की शुरूआत 21 सितंबर से होगी। ट्रेलर में शो में आने वाले मेहमानों की झलक भी देखने को मिली है। इस बार शो में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रोहित शर्मा और करण जौहर समेत कई सितारे नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीजन के ट्रेलर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब आपके पसंदीदा मेहमान कपिल और उनकी गैंग से मिलेंगे तो शनिवार का फनीवार बनना पक्का है। 21 सितंबर से द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 देखें, रात 8 बजे, केवल नेटफ्लिक्स पर।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन में सनी देओल, बॉबी देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, बादशाह, परिणीति चोपड़ा, डिवाइन, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर समेत कई मेहमान नजर आए थे। पहले सीजन को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके चलते ऐसी भी चर्चा होने लगी थी कि शो को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन फिर दूसरे सीजन के एलान के बाद स्थिति साफ हो गई और अब शो शुरू होने में चंद दिन बचे हैं।

शो के ट्रेलर में सभी लोग मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर कोई खेल खेलते हुए दिखते हैं। वहीं, एक जगह कपिल शर्मा क्रिकेटर रोहित शर्मा से पूछते हैं कि रोहित भाई आप पिछली बार हमारे शो में आए थे तो वर्ल्ड कप रनर अप रहे थे और इस बार आप वर्ल्ड कप जीत गए हैं। क्या आपको लगता है कि हम आपके लिए लकी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement