फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिगरा के टीजर-ट्रेलर के टीजर को फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ”उलटी गिनती शुरू जिगरा का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। टीजर वीडियो की शुरुआत में आलिया भट्ट होटल में ड्रिंक करते और अपने भाई यानी वेदांग रैना के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि उनके पास बहुत कम समय है और उन्हें बहुत कुछ करना है। वीडियो में आगे वेदांग रैना को गिरफ्तार कर लिया जाता है और आलिया उसे छुड़ाने की कोशिश कर रही दिखती हैं। आलिया फिल्म जिगरा में बहादुर लड़की की भूमिका निभाती नजर आयेंगी ,वह गुंडों का सामना करती है और उनसे लड़ती भी हैं।
जिगरा के टीजर ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट की आंखों में आंसू है। वो किसी को अपनी दर्दभरी दास्ता सुना रही होती हैं। वो कहती हैं, ‘मां को भगवान ले गए और पापा ने खुद की जान ले ली। दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूला। कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास बहुत बहुत कम वक्त बचा है।’ बैकग्राउंड में गाना बजता है- ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…।’
टीजर रिलीज से पहले आलिया ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए कई नए पोस्टर शेयर किए हैं। वेदांग रैना फिल्म जिगरा में आलिया के भाई की भूमिका में नजर आयेंगे। पिछले साल आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा की कहानी के बारे में खुलासा किया था कि यह फिल्म ‘साहस, जुनून और दृढ़ संकल्प’ की कहानी है। हाल ही में ये भी खुलासा हुआ है कि आलिया को फिल्म के लिए बास्केटबॉल सीखना पड़ा है। फिल्म जिगरा में मनोज पाहवा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह टीजर-ट्रेलर में सत्या को गाइड करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में मनोज पाहवा ने डायलॉग बोला, बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है। इस पर आलिया कहती हैं, अब तो बच्चन ही बनना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के कई रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें वह बास्केटबॉल भी खेलती नजर आएंगी और इसे प्रामाणिक बनाने के लिए निर्देशक वासन बाला ने उन्हें एक कोच के रूप में नियुक्त किया है। फिल्म जिगरा पहले 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।फरवरी 2024 में आलिया ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी करने के बाद सेट से कुछ तस्वीरें साझा की थी।
फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। इस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडर्शन और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर पेश किया है। निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Similar Post
-
गली बॉय के सीक्वल में नजर आएगी विक्की कौशल-अनन्या पांडे की जोड़ी
सुपरहिट फिल्म गली बॉय के सीक्वल में विक्की कौशल और अनन्या पांडे की ...
-
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी
युवा नायक विराट कर्ण की बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म नाग बंधम स ...
-
'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे हुए
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के 25 वर्ष प ...