जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सरकारी कर्मचारी समेत दो निलंबित
जम्मू, रविवार, 08 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक सरकारी कर्मचारी और ग्राम स्तर के एक अधिकारी को निलंबित किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ के जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार शवन ने पद्दार स्थित क्षेत्रीय शिक्षा योजना कार्यालय के ‘ग्राउंड्समैन’ आदिल इरशाद और पंजधारा-लोहरना के ‘लंबरदार’ विक्रम सिंह के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार को आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था। अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और जांच अधिकारियों से अगले सात दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। अधिकारी के अनुसार, तहसीलदार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि निलंबित लंबरदार मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक संबंधित क्षेत्र में नहीं जाए, वहीं इरशाद निलंबन अवधि के दौरान जोनल शिक्षा कार्यालय, द्राबशाला के कार्यालय से जुड़े रहेंगे।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
