आईसी 184: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर जारी

img

दक्षिण भारतीय फिल्मों में खलनायक के तौर पर कई सुपर सितारों के साथ नजर आ चुके अभिनेता विजय वर्मा ने हिन्दी फिल्मों में जोया अख्तर की गली ब्वॉय से प्रवेश किया। रैप गायक की भूमिका में नजर आए विजय वर्मा ने अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ हिन्दी सिनेमा के कई निर्देशकों को प्रभावित किया। आज विजय वर्मा हिन्दी फिल्मों में सफल अभिनेताओं में शुमार होते हैं। सोमवार 19 अगस्त को विजय वर्मा अभिनीत वेब सीरीज आईसी 184: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर जारी किया गया। इससे कुछ दिनों पहले ही सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज की पहली झलक सामने आई थी। इस सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। ट्रेलर की शुरुआत प्लेन IC 184 के सीन के साथ होती है। इसमें कैप्टन विमान में बैठे सभी यात्रियों को सूचित करता है कि प्लेन हाईजैक हो चुका है।

वह यात्रियों को आश्वासन दिलाते हैं कि उनकी पूरी कोशिश है कि सभी को जल्द से जल्द घर पहुंचा सके। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ये कहती हुई दिखाई देती हैं कि अगर थोड़ी देर और अमृतसर में प्लेन रुका रहता तो पैसेंजर्स को बचाने के लिए कमांडो एयरपोर्ट पर तैनात थे। विजय ‘शरण देव’ और दीया हेडलाइंस इंडिया की एडिटर शालिनी चंद्रा बनी हैं।

बता दें कि फिल्म की कहानी साल 1999 की है, जब इंडियन एयरलाइंस के एक प्लेन को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था और उसे सीधा अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। हाईजैक प्लेन में फ्यूल खत्म होने की वजह से उसे अमृतसर में रोका गया, लेकिन कुछ कारणों से वहां पर फ्यूल नहीं भरा जा सका। बाद में उसे लाहौर उतारा गया और वहां पर ईंधन भरवाया गया। आतंकियों ने प्लेन को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा था।

उल्लेखनीय है कि विजय ‘गली ब्वॉय’ से लेकर ‘डार्लिंग्स’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘मर्डर मुबारक’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार से फैंस का दिल जीत चुके हैं। विजय के अलावा इस सीरीज में राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा, पूजा गौर, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, पंकज कपूर और मनोज पाहवा भी हैं। सीरीज 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement