राजस्थान के भरतपुर, अलवर और बीकानेर सहित कई जिलों में भारी बारिश

जयपुर, शनिवार, 10 अगस्त 2024। राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है जहां बीते 24 घंटे में भरतपुर, अलवर और बीकानेर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी हफ्ते भर जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 112 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह भरतपुर के डीग में 89 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के बामनवास में 76 मिलीमीटर, अलवर के मुंडावर में 72 मिलीमीटर और बीकानेर के खाजूवाला में 65 मिलीमीटर बरसात हुई जो भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इसके अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी इसी क्षेत्र में सक्रिय है तथा सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। मानसून ‘ट्रफ लाइन’ आज बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है।
इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। शनिवार को भी जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी पांच से सात दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी पांच से छह दिन मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।


Similar Post
-
जालंधर-जम्मू मार्ग पर पटरी पर मिले पत्थर एवं लोहे के टुकड़े, जांच की गयी शुरू
होशियारपुर (पंजाब), मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। पंजाब में टांडा उड़ ...
-
झारखंड: कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली छह मई को आयोजित की जाएगी, खरगे होंगे शामिल
रांची, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्य ...
-
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को, पहलगाम हमले के बाद पहली बैठक होगी
नई दिल्ली, मंगलवार, 29 अप्रैल 2025। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आत ...