नाग पंचमी पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
नाग पंचमी 9 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन नागों की पूजा की जाती है, विशेष रूप से भगवान शिव के आभूषण के रूप में। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। नाग पंचमी की पूजा से आध्यात्मिक शक्ति, सिद्धियां और धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर कुंडली में राहु-केतु की स्थिति सही नहीं हो या अगर सांप स्वप्न में आएं, तो इस दिन नागों की पूजा विशेष रूप से लाभकारी होती है।
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त:
- नाग पंचमी की तिथि 9 अगस्त को रात 12:36 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त को रात 3:14 बजे समाप्त होगी। पूजन का शुभ समय सुबह 5:47 बजे से 8:27 बजे तक रहेगा, जिसमें कुल 2 घंटे 40 मिनट का मुहूर्त मिलेगा। उदयातिथि के अनुसार, नाग पंचमी 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी।
नाग पंचमी शुभ योग:
- इस बार नाग पंचमी पर सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। सिद्धि योग 8 अगस्त को दोपहर 12:39 बजे से 9 अगस्त को दोपहर 1:46 बजे तक रहेगा।
नाग पंचमी पूजन विधि:
- नाग पंचमी के दिन प्रातः स्नान करके शिव जी का स्मरण करें और जलाभिषेक करें.
- फिर उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं. उसके बाद महादेव के गले में विराजमान नाग की पूजा करें.
- फिर नाग को हल्दी, रोली, चावल तथा फूल चढ़ाएं.
- घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं, इसकी भी पूजा करें.
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...