सावन के दूसरे सोमवार पर ऐसे करें महादेव की पूजा, प्रसन्न होंगे बाबा भोलेनाथ
सावन का महीना हिन्दू धर्म में विशेष पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान भक्तजन भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना और व्रत रखते हैं। सावन के सोमवार पर विशेष रूप से व्रत रखे जाते हैं और रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाता है।
सावन के दूसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक की विधि
- सावन में सोमवार के व्रत के दौरान भक्तों को पांच सोमवार मिलते हैं। शिव पूजन की विधि में भगवान शिव को पहले पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद शिवलिंग पर भस्म, भांग, बेलपत्र, सफेद कनेर, सफेद मदार, धतूरा और शमी के पत्ते चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद “ॐ नमः शिवाय” या “महामृत्युंजय” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए।
सावन सोमवार पूजा विधि
- सावन सोमवार के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और शिव जी के सामने व्रत का संकल्प लें।
- शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की विधिपूर्वक पूजा करें।
- गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
- इसके बाद शिव जी को चंदन, सफेद फूल, अक्षत, भांग, बेलपत्र, शमी के पत्ते, धतूरा आदि अर्पित करें।
- इसके बाद शिवजी को फल, मिठाई, शहद, चक्कर, धूप दीप अर्पित करें।
- फिर शिव चालीसा या सोमवार व्रत कथा का पाठ करें।
- आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव की आरती करें।
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...