रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रूपये का आवंटन

नई दिल्ली, मंगलवार, 23 जुलाई 2024। सरकार ने वर्ष 2024-25 के आम बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए अब तक का सर्वाधिक 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जो कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार रक्षा मंत्रालय के लिए सर्वाधिक 6,21,940.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो इस वर्ष के शुरू में आये अंतरिम बजट में किये गये रक्षा क्षेत्र के प्रावधान के करीब करीब बराबर ही है।
वर्ष 2023-24 में रक्षा मंत्रालय का आवंटन 5,93,537.64 करोड़ रूपये था। इस वर्ष के रक्षा बजट में पूूंजीगत व्यय के लिए 172000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि इससे सशस्त्र बलों की क्षमता बढाने में मदद मिलेगी। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढाने के लिए घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 105518.43 रुपये आवंटित किये गये हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा सड़क संगठन के लिए 6500 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है जो पिछले बजट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है और इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के कार्य में तेजी आयेगी।
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और नवाचार तथा छोटी इकाइयों को प्रौद्योगिकी समाधान तथा उन्नयन के लिए आईडेक्स योजना के तहत 518 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। बजट में रक्षा पेंशन मद में 141.205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सिंह ने कहा कि यह आम बजट देश को उत्कृष्ट , समृद्ध और आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि समावेशी और तेज़ गति वाले विकास की दृष्टि से यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन को गति देगा।


Similar Post
-
ब्रूक का अर्धशतक, इंग्लैंड के लंच तक पांच विकेट पर 327 रन
लीड्स, रविवार, 22 जून 2025। हैरी ब्रूक के तेजतर्रार नाबाद अर्धश ...
-
जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया को सख्त कदम उठाने की जरूरत है: जयराम रमेश
नई दिल्ली, रविवार, 22 जून 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रम ...
-
संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी में 177.83 लाख रूपये के सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
जोधपुर, रविवार, 22 जून 2025। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य म ...