सावन में महादेव को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा भोलेबाबा का आशीर्वाद

इस सावन का आरम्भ 22 जुलाई से होने जा रही है तथा समापन 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन के दिन होगा. ऐसा कहा जाता है सावन में जो भी जातक व्रत रखता है, उसकी महादेव सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. साथ ही महादेव की इसी विशेष कृपा के लिए सावन में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. इस बार सावन बहुत ही विशेष माना जा रहा है क्योंकि सावन में 72 वर्ष पश्चात् प्रीति योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. वहीं, गजकेसरी योग भी बनने जा रहा है. वहीं, ज्योतिषियों के अनुसार, सावन के दिन महादेव को कुछ चीजें अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है, जिससे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
दूध
सावन के दिन महादेव का रुद्राभिषेक दूध से करना चाहिए. इस दिन रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है, ऐसा करने से जातक सभी दिक्कतों से मुक्त हो जाता है.
बिल्वपत्र
सावन में महादेव को बिल्वपत्र चढ़ाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बात का ख्याल रखें कि इस दिन पूजा में तीन पत्तियों वाला ही बिल्वपत्र का इस्तेमाल करना चाहिए.
केसर
लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा मांगलिक दोष भी समाप्त होता है.
इत्र
शिवलिंग पर इत्र छिड़कना शुभ माना गया है. इत्र के छिड़काव से हमारे मन की शुद्धि होती है. महादेव पर इत्र छिड़कने से सद्बुद्धि भी मिलती है.


Similar Post
-
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन में करें ये खास उपाय, मिलेगा आशीर्वाद
महादेव को प्रिय श्रावण मास का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है, जिसे ले ...
-
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
जम्मू, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरना ...
-
शनिवार को रखा जाएगा कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी व्रत
- जानें तिथि, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
आषाढ़ मास क ...