सावन में कब चढ़ेगा कावड़ जल? जानिए मुहूर्त

img

सनातन धर्म का सबसे पवित्र महीना इस वर्ष 22 जुलाई से आरम्भ होने वाला है जो 19 अगस्त तक चलेगा. सावन माह के आरम्भ होते ही कावड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाती है. इस के चलते लाखों कांवड़िए हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ आदि पवित्र जगहों से जल लेने के लिए निकलते हैं. इसके बाद इस जल को कांवड़ में भरकर लाते है तथा अपने आसपास के शिवालय के शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.आइए आपको बताते हैं इस वर्ष कावड़ जल कब दिन चढ़ेगा.

कांवड़ जल कब चढ़ेगा 2024?

  • सोमवार का दिन महादेव को समर्पित होता है, इसलिए सावन सोमवार को बहुत अहम माना गया है. मान्यता है कि इस दिन महादेव की पूजा एवं व्रत करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है तथा वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है. सावन में चारों ओर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है. प्रत्येक वर्ष सावन शिवरात्रि पर ही कांवड़ यात्रा का जल चढ़ाया जाता है. पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है.

कब है सावन शिवरात्रि 2024?

  • हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 मिनट से आरम्भ हो जाएगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर 3:50 मिनट पर होगा. ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत अगस्त 2, 2024, दिन शुक्रवार को किया जाएगा.
  • इस वर्ष सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है. भक्त इस दिन किसी भी वक़्त कावड़ जल शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. सावन शिवरात्रि का सबसे शुभ मुहूर्त रात 12:06 से 12:49 बजे तक रहेगा.

सावन शिवरात्रि 2024 पूजा समय

  • रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय शाम 2 अगस्त- 7:11 बजे से 09:49 बजे तक.
  • रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय रात 2 अगस्त- 9:49 बजे से 12:27 बजे तक.
  • रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 3 अगस्त- 12:27 से 03:06 बजे तक.
  • रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 3 अगस्त- 3:06 से 05:44 बजे तक.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement