विधानसभा परिषद चुनाव में 11 सीटों के लिये 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

मुंबई, बुधवार, 03 जुलाई 2024। महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत, योगेश तिलेकर और परिणय फुके को उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिवसेना शिंदे गुट ने कृपाल तुमाने और भावना गवली तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) ने राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने विपक्षी एमवीए अगाड़ी घटक दल से प्रद्याण सातव को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट ने मिलिंद नार्वेकर को मौका दिया है। रांकापा के शरदचंद्र पवार को मौजूदा पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल ने अपना समर्थक घोषित किया है। इसके अलावा, दो निर्दलीय अजय सिंह सेंगर और अरुण जगताप ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी और बुधवार को उनकी जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 12 जुलाई को होगा तथा मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू होगी।


Similar Post
-
मौजूदा वक्फ में पांच मई तक कोई बदलाव नहीं: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय ने वक्फ संश ...
-
सीबीआई ने ‘आप’ के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी ...
-
दिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके मे ...