रोनाल्डो भीड़ से उनके करीब आने के लिए कूदे प्रशंसक से टकराने से बाल बाल बचे

img

डुसेलडोर्फ (जर्मनी), गुरुवार, 27 जून 2024। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बुधवार को यूरोपीय चैम्पियनशिप में जॉर्जिया के खिलाफ पुर्तगाल के मैच के दौरान भीड़ से उनके करीब आने की कोशिश में कूदे प्रशंसक से टकराने से बाल बाल बच गये। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि रोनाल्डो जब लॉकर रूम की ओर बढ़ रहे थे तो कोई व्यक्ति वेल्टिन्स एरीना में खिलाड़ियों की टनल के ऊपर से छलांग लगा रहा है। रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाईटेड के इस पूर्व स्टार को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मचारी और अन्य स्टाफ उस प्रशंसक की ओर भागते हुए दिख रहे थे लेकिन वह नजरों से ओझल हो गया।

हैरान रोनाल्डो इस हरकत को देखकर रूक गये लेकिन उन्हें कुछ नुकसान नहीं हुआ। पुर्तगाल इस मैच में 0-2 से हार गया। पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने इस घटना की पुष्टि की लेकिन कुछ टिप्पणी नहीं की।  यूरोपीय फुटबॉल संचालन संस्था यूएफा ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी है। दुनिया के खेल सितारों में से एक रोनाल्डो के काफी प्रशंसक हैं। शनिवार को डार्टमंड में तुर्की के खिलाफ पिछले मैच में भी चार खेल प्रेमी उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद यूएफा ने मैच के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की बात की थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement