नयी दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव से पार पाना जानती है : शम्सी

img

नॉर्थ साउंड, सोमवार, 24 जून 2024। लंबे समय से ‘चोकर्स’ का ठप्पा झेल रही दक्षिण अफ्रीका टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा कि ‘नयी दक्षिण अफ्रीका’ टीम ने इस टी20 विश्व कप में दबाव का सामना बखूबी किया है । एडेन माक्ररम की टीम टूर्नामेंट में अपराजेय रही है जबकि लगभग सभी मैचों में उसने करीबी जीत दर्ज की है । दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से, बांग्लादेश को चार रन से और इंग्लैंड को सात रन से हराया ।  रविवार को उसने मेजबान वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

शम्सी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कई मैच काफी करीबी रहे जो नहीं होने चाहिये थे । लेकिन खुशी की बात यह है कि यह नयी दक्षिण अफ्रीका टीम है जो दबाव के आगे घुटने नहीं टेकती ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘हर मैच में हम भारी दबाव में रहे लेकिन खिलाड़ी जीत के तरीके तलाशने में कामयाब रहे , चाहे मुकाबला कितना भी करीबी क्यों ना हो । यह एक ईकाई के रूप में खुशी की बात है ।’’ तीन विकेट लेने वाले शम्सी ने कहा ,‘‘ पिछले मैच में मैने पारी में देर से गेंदबाजी की और 50 रन दे डाले । आलोचना भी हुई कि मैं दबाव नहीं झेल पाता वगैरह । लेकिन मुझे लगता है कि क्वार्टर फाइनल की तरह मैच में इतने दबाव के बीच मैने जवाब दे दिया है ।’’ शम्सी को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने का भी फायदा मिला है । उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले पांच छह साल से मैने कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेला है जिससे मुझे वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को समझने में मदद मिली ।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement