हसीना का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
नई दिल्ली, शनिवार, 22 जून 2024। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद सुश्री हसीना सरकारी यात्रा पर आने वाली पहली अतिथि हैं।सुश्री हसीना बाद में राजघाट पहुंची और वहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दो सप्ताह से भी कम समय में भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के बीच दूसरी भेंट है। सुश्री हसीना गत 09 जून को श्री मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुई थी। वह अपने देश में विगत 07 जनवरी को हुए चुनावों के बाद लगातार चौथी बार सत्ता में आयी है।
भारत और बांग्लादेश दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की आज बैठक में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इससे पहले श्री मोदी और सुश्री हसीना आमने-सामने बातचीत करेंगे। व्यापार और आर्थिक सहयोग, सुरक्षा और सीमा प्रबंधन, संपर्क और बुनियादी ढांचा, जल बंटवारा और पर्यावरण संबंधी मुद्दे, तथा सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध वार्ता के एजेंडे में शामिल हैं। सुश्री हसीना स्वदेश लौटने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। इससे पहले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार की शाम सुश्री हसीना से मुलाकात की। डॉ जयशंकर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , ''भारत की उनकी राजकीय यात्रा हमारे घनिष्ठ और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है। हमारी विशेष साझेदारी के आगे विकास पर उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूँ।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
