कब से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा? यहाँ जानिए
आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि में हर वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, 07 जुलाई 2024 रविवार को यह रथ यात्रा निकलेगी। रथ यात्रा में तीन रथ होती हैं। बलरामजी के रथ को 'तालध्वज' कहते हैं, जिसका रंग लाल तथा हरा होता है। देवी सुभद्रा के रथ को 'दर्पदलन' या 'पद्म रथ' कहा जाता है, जो काले या नीले एवं लाल रंग का होता है, जबकि भगवान जगन्नाथ के रथ को 'नंदीघोष' या 'गरुड़ध्वज' कहते हैं। इसका रंग लाल और पीला होता है। रथयात्रा में सबसे आगे बलरामजी का रथ, उसके पश्चात् बीच में देवी सुभद्रा का रथ और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ श्रीकृष्ण का रथ होता है। इसे उनके रंग और ऊंचाई से पहचाना जाता है।
द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 07 जुलाई 2024 को प्रात: 04:26 से
द्वितीया तिथि समाप्त- 08 जुलाई 2024 को प्रात: 04:59 तक
शुभ मुहूर्त :
- ब्रह्म मुहूर्त: प्रात: 04:09 से 04:49 तक
- प्रातः सन्ध्या: प्रात: 04:29 से 05:29 तक
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:58 से दोपहर 12:54 तक
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02:45 से दोपहर 03:40 तक
- गोधूलि मुहूर्त: दोपहर 07:21 से 07:42 तक
- सायाह्न सन्ध्या: शाम 07:23 से 08:23 तक
- रवि पुष्य योग : पूरे दिन
- सर्वार्थ सिद्धि योग : पूरे दिन
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...