क्या आपके घर में भी है मां लक्ष्मी की मूर्ति? तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर के निर्माण से लेकर घर की वस्तुओं को किस दिशा में रखना चाहिए तक का वर्णन किया गया है। यदि हम वास्तु शास्त्र के बताए गए मार्गदर्शन पर चलते हैं, वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं तो किसी भी तरह का दोष हमारे जीवन में प्रभाव नहीं डालता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित है तो भूलकर भी पांच गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मां लक्ष्मी की कभी एक से अधिक प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि मां लक्ष्मी की प्रतिमा गणेश जी की प्रतिमा के साथ रखी है तो उसे हमेशा दायीं ओर रखें। वहीं यदि कुबेर जी की प्रतिमा के साथ है तो उसे हमेशा बायीं तरफ रखें। मां लक्ष्मी की प्रतिमा हमेशा घर के मंदिर में रखें। ध्यान रहे कि माता की प्रतिमा को कभी भी जमीन पर न रखें। मान्यताओं के मुताबिक, यदि घर में मंदिर नहीं है तो धन की देवी की प्रतिमा को किसी टेबल या चौकी पर स्थापित करें। वहां साफ-सफाई अवश्य रखें।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मां लक्ष्मी की प्रतिमा को घर के ईशान यानी उत्तर पूर्व दिशा में रखें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। कभी गलत दिशा में प्रतिमा न रखें। मान्यता है कि मां लक्ष्मी की हमेशा ऐसी प्रतिमा घर लानी अधिक बेहतर है जिसमें धन की देवी कमल के आसन पर विराजमान हों। मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में प्रतिमा कभी घर में नहीं रखनी चाहिए। वहीं प्रतिमा कहीं से जली हुई या खंडित भी नहीं होनी चाहिए। यदि यह गलती आप करते हैं तो इससे आपको बहुत नुकसान सहना पड़ सकता है। आर्थिक समस्याएं आपको घेर सकती हैं।
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...