कब है गंगा दशहरा? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
इस वर्ष 16 जून 2024 के दिन गंगा दशहरा मनाया जाएगा। यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस के चलते गंगा स्नान से व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आइये आपको बताते है गंगा दशहरा मुहूर्त और पूजा विधि।
गंगा दशहरा मुहूर्त
दशमी तिथि प्रारम्भ - जून 16, 2024 को 02:32 AM बजे
दशमी तिथि समाप्त - जून 17, 2024 को 04:43 AM बजे
हस्त नक्षत्र प्रारम्भ - जून 15, 2024 को 08:14 AM बजे
हस्त नक्षत्र समाप्त - जून 16, 2024 को 11:13 AM बजे
व्यतीपात योग प्रारम्भ - जून 14, 2024 को 07:08 PM बजे
व्यतीपात योग समाप्त - जून 15, 2024 को 08:11 PM बजे
गंगा दशहरा पूजा- विधि
गंगा स्नान करें। जो लोग गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं वो घर में रहकर ही नहाने के पानी में गंगा जल डालकर मां गंगा का ध्यान कर स्नान करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
इस दिन मां गंगा का अधिक से अधिक ध्यान करें।
इस दिन दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
घर में रहकर ही मां गंगा की आरती करें।
मां गंगा आरती:-
ॐ जय गंगे माता, श्री गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता।
ॐ जय गंगे माता...
चन्द्र-सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता।
ॐ जय गंगे माता...
पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता।
ॐ जय गंगे माता...
एक ही बार भी जो नर तेरी शरणगति आता।
यम की त्रास मिटा कर, परम गति पाता।
ॐ जय गंगे माता...
आरती मात तुम्हारी जो जन नित्य गाता।
दास वही जो सहज में मुक्ति को पाता।
ॐ जय गंगे माता...
ॐ जय गंगे माता...।।
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...