Vivo Y200 लॉन्‍च

img

Vivo की Y सीरीज में लगातार नए स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च हो रहे हैं। ज्‍यादातर फोन चीन में पेश किए जा रहे हैं, उसके बाद इन डिवाइसेज को ग्‍लोबल मार्केट में लाया जाएगा। Vivo Y200t और Vivo Y200 GT के बाद अब Vivo Y200 को भी चीनी मार्केट में उतार (Vivo Y200 Price) दिया गया है। यह कल लॉन्‍च हुए दोनों वीवो फोन्‍स से ऊपर आता है यानी प्राइस में आगे है। डिवाइस में फुल एचडी रेजॉलूशन वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा (Vivo Y200 camera) इसमें दिया गया है। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर की ताकत है।  

Vivo Y200 Price

  • Vivo Y200 को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शंस में लाया गया है। 8GB+128GB मॉडल के दाम 1,599 युआन (लगभग 18,778 रुपये) हैं। 8GB+256GB वेरिएंट 1,799 युआन (लगभग 21,134 रुपये) का है। 12GB+256GB मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,484 रुपये) है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट 2299 युआन (लगभग 27,009 रुपये) का है। यह ब्‍लैक, वाइट और ऑरेंज शेड्स में आता है। 

Vivo Y200 Specifications, features

  • Vivo Y200 में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। जैसाकि हमने बताया Vivo Y200 में स्‍नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ 8 से 12 जीबी तक रैम दी गई है। मैक्सिमम इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी है। नया वीवो फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करता है, जिस पर वीवो के OriginOS 4 की लेयर 
  • Vivo Y200 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। उसके साथ 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8 एमपी का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। नए वीवो फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर,  Wi-Fi 6, ब्‍लूटूथ 5.1 और USB-C पोर्ट की सुविधा इस डिवाइस में है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement