मोहिनी एकादशी के दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, बनी रहेगी विष्णु कृपा
मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को प्रभु श्री विष्णु के निमित्त रखा जाता है। इस बार यह व्रत 19 मई को रखा जाएगा। वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 18 मई को प्रातः 11 : 23 मिनट पर शुरू होगी तथा इस तिथि का समापन 19 मई, रविवार को दोपहर 01:50 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई, 2024 को रखा जाएगा। इस बार मोहिनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि, लक्ष्मी नारायण, शुक्र आदित्य योग पड़ने से भक्तों को भक्तों को विष्णु भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की उपासना की जाएगी।
वही प्रभु श्री विष्णु को प्रसन्न करने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन आपको मंत्रों का जप करना चाहिए। मंत्रों का जप करने से व्रत रखने वालों को भी और जो लोग व्रत नहीं रख पा रहे हैं उनको भी लाभ होता है। मंत्रों के जप से आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।
मोहिनी एकादशी के दिन इन मंत्रों के जप से मिलेगी विष्णु कृपा
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।।
नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि ।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात् ॥शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं,
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...