शास्त्री ने इंपेक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया

img

चेन्नई, मंगलवार, 14 मई 2024। मौजूदा आईपीएल में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम की भले ही तीखी आलोचना हो रही हो लेकिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि इससे करीबी मुकाबले देखने को मिलते हैं। पिछले सत्र में प्रतियोगिता में लागू किया गया नियम इस सत्र में बहस का विषय रहा है। कुछ विशेषज्ञों और वर्तमान खिलाड़ियों का कहना है कि यह ऑलराउंडरों की भूमिका को खत्म कर रहा है। शास्त्री ने कहा, ‘‘जब कोई नया नियम आता है तो ऐसे लोग होंगे जो यह बताने की कोशिश करेंगे कि यह सही क्यों नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन समय के साथ, जब आप स्कोर देखते हैं- 200 और 190 रन- और फिर कुछ खिलाड़ियों ने उस अवसर का अधिकतम लाभ उठाया, तो लोग इसके बारे में अपनी सोच पर फिर विचार करने लगेंगे।’’ शास्त्री ने नियम का समर्थन करते हुए कहा कि खेल को समय के साथ विकसित होना होगा। 

उन्होंने भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘इंपेक्ट प्लेयर (नियम) अच्छा है। आपको समय के साथ विकसित होना होगा। यह अन्य खेलों में भी होता है। इससे करीबी मुकाबले मिले हैं।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है। आपने देखा कि पिछले साल के आईपीएल में हमने कितने करीबी मुकाबले देखे। इससे एक बड़ा अंतर आया है।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि यह नियम स्थायी नहीं है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल तथा मुकेश कुमार भी इस नियम को लेकर नाखुशी जता चुके हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement