इस मानसून घूमने जाएं भेड़ाघाट
मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ के मनमोहक झरनों और ऊंची चट्टानों को देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। जी दरअसल जब सूरज की रोशनी इन चट्टानों पर पड़ती है तो यह और भी खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में अगर आप भेड़ाघाट जाने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार जरूर जाए, क्योंकि यह सुंदर झरनों का आनंद देने वाली जगह है और यहाँ आप एक अलग ही मजा ले सकते हैं। यह चट्टान नर्मदा नदी के किनारों पर हैं और अगर प्रकृति दर्शन करना काफी पसंद है तो नवंबर से लेकर मई तक बोटिंग और बोट राइड जैसी गतिविधियां भी यहां की जा सकती हैं। इसके अलावा आप यहाँ केबल कार का आनंद भी उठा सकते हैं। जी हाँ और ऐसी ही बहुत सारी चीजों का मजा आप यहां आ कर ले सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं इस जगह की मुख्य आकर्षण जगह और यहां क्या-क्या किया जा सकता है?
इस जगह के मुख्य आकर्षण जगह- इस जगह के मुख्य टूरिस्ट आकर्षण जगह हैं धुआंधार फॉल्स , मार्बल रॉक्स, चौंसठ योगिनी मंदिर आदि। जी हाँ और अगर आप गाने आदि सुनने में ज्यादा रुचि रखते हैं तो जानकर खुशी होगी की अशोका फिल्म के 'रात का नशा अभी' गाने की शूटिंग मार्बल रॉक्स में ही हुई थी। जी हाँ और यहाँ आप कई फोटोज क्लिक कर सकते हैं जो आकर्षक होंगी।
यहां कौन कौन सी चीजों को देखा जा सकता है?-
- आप अगर पूर्णिमा के दिन यहां आ रहे हैं तो मार्बल रॉक्स को जरूर एक्सप्लोर कर लें क्योंकि इस दिन रात में यह काफी खूबसूरत लगती हैं।
- आप मार्बल रॉक्स देखने के लिए एक बोट टूर कर सकते हैं। इसके अलावा नर्मदा नदी में बोटिंग करके इसकी खूबसूरती के दर्शन किए जा सकते हैं।
- आप यहाँ हाथी का पाव और गाय के सींग, घोड़े के फुट प्रिंट जैसी जगह जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं यह भी काफी खूबसूरत लगता है।
- अगर सुंदर नजारों को देखना है और प्रकृति प्रेमी हैं तो धुंआधार फॉल्स जरूर जाएं। जी हाँ और यहां पर नर्मदा नदी के संकीर्ण इलाकों से गुजर कर पानी के नीचे गिरने की आवाज को जरूर सुनें।
Similar Post
-
जानिए तमिलनाडु के मन मोहने वाले यह प्रसिद्ध स्थान
तमिलनाडु, भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक राज्य, अपनी समृद्ध सांस् ...
-
घूमने का है मन तो ये है कुछ खास स्थान
भारत, धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहाँ विभिन्न ...
-
दिल्ली में घूमने के लिए ये है खास स्थान
बारिश का मौसम न सिर्फ वातावरण में बदलाव लाता है, बल्कि चारों ओर एक नय ...