इससे फर्क नहीं पडता की बुमराह का इस्तेमाल कहा हो रहा, वह हमेशा प्रभाव डालते है: फ्रैंकलिन
मुंबई, सोमवार, 06 मई 2024। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रैंकलिन इस बहस को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हैं कि मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी कौशल का कैसे उपयोग किया है, उनका मानना है कि यह तेज गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में मैच पर ‘बड़ा प्रभाव’ डालता है। मौजूदा सत्र में मुंबई के नये कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुमराह का इस्तेमाल पारी के दूसरे भाग में किया है। पावर प्ले में उनके कम इस्तेमाल को लेकर पंड्या को आलोचना का सामना करना पड़ा है।
फ्रैंकलिन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘देखते हैं कि मुंबई किस तरह की रणनीति अपनाती है। वे बुमराह का उपयोग कैसे करते हैं। मुझे पता है कि उसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इस पर थोड़ी बहस हुई है। यह हालांकि मायने नहीं रखता कि उसे कहां इस्तेमाल किया जाता है।’’
पांच बार की चैम्पियन मुंबई प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है और टीम के लिए सबसे सकारात्मक चीज बुमराह की शानदार गेंदबाजी रही है। फ्रैंकलिन ने कहा‘‘ आम तौर पर मैच पर उनका बहुत बड़ा प्रभाव होता है। लेकिन अगर हम उस प्रदर्शन को देखें, तो मुझे यकीन है कि यह देखना काफी रोमांचक होगा।’’ ट्रेविस हेड और बुमराह का आमना-सामना होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ ये ऐसे मुकाबले हैं जिन्हें न केवल आपकी टीम या आपका कोचिंग स्टाफ, बल्कि दुनिया भर के लोग, पत्रकार, मीडिया सब देखना चाहते है क्योंकि यह सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ सबसे अच्छा मुकाबला हैं’’
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...