ओडिशा में चुनाव से पहले बीजद की दो प्रमुख महिला नेताओं ने इस्तीफा दिया
भुवनेश्वर, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024। ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की दो प्रमुख महिला नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हिंडोल से विधायक सिमरानी नायक ने सोमवार को बीजद से इस्तीफा दिया था, वहीं संबलपुर की पूर्व विधायक रासवश्वरी पाणिग्रही ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के कुछ घंटों बाद ही नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह ढेंकनाल के सांसद महेश साहू को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को लिखे अपने इस्तीफे में दो बार विधायक रहीं सिमरानी नायक ने व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया। नायक ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अशोक कुमार नायक को लगभग 19,000 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी। पाणिग्रही ने बताया कि बीजद प्रमुख द्वारा जिले के बाहर के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने से नाराज हो कर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। बीजद ने शुरू में संबलपुर विधानसभा सीट के लिए बारगढ़ से पूर्व सांसद प्रसन्न आचार्य को मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में रायराखोल से रोहित पुजारी को अपना उम्मीदवार बनाया।
पाणिग्रही ने 2014 के चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा को 9,958 मतों से हराया था। हालांकि, 2019 के चुनाव में मिश्रा जीत गए थे और उन्हें पाणिग्रही से 4,380 अधिक मत मिले थे। बीजद प्रमुख द्वारा टिकट न दिए जाने से अब तक कम से कम पांच मौजूदा विधायक- अरबिंद धाली (जयदेव), प्रेमानंद नायक (तेलकोई), परसुराम ढाडा (सोरो), रमेश चंद्र साई (अथमल्लिक) और सिमरानी नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के दो सांसदों भर्तृहरी महताब और अनिभव मोहंती ने भी चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...