Suzuki ने लॉन्च किया स्पेशल एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन Hayabusa

img

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी हायाबुसा बाइक के 25 साल पूरे होने के अवसर पर स्पेशल Hayabusa 25th Anniversary Celebration Edition लॉन्च की है। घरेलू बाजार में बेहद लोकप्रिय सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए हायाबुसा का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। बता दें कि इस एडिशन की अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत के नौ महीने बाद भारत में इसकी शुरुआत हुई थी।

नई Hayabusa 25th Anniversary Celebration Edition अपने पिछले मॉडल से ज्यादा आकर्षक है। कंपनी ने इसे 17.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है, जो मानक मॉडल से 80,000 रुपये ज्यादा है। नई बाइक में आकर्षक डिज़ाइन के साथ ऑरेंज और ब्लैक का डुअल-टोन रंग विकल्प मिलता है। इसके अलावा, ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के अंदरूनी हिस्सों पर एक सुनहरे रंग का एनोडाइज्ड फिनिश देखा जा सकता है।

वहीं बाइक के एग्जॉस्ट मफलर में 25वीं वर्षगांठ का लोगो मिलता है और ड्राइव चेन में हायाबुसा कांजी लोगो है। साथ ही फ्यूल टैंक पर 3D लोगो देखा जा सकता है। इसमें सिंगल पीस सीट काउलिंग मिलती है। हालांकि डिजाइन के मामले में यह अनोखा है, लेकिन फीचर्स इसके पिछले मॉडल जैसे ही लगते हैं। कुल मिलाकर, यह निश्चित रूप से उत्साही बाइक राइडरों को आकर्षित करने में सफल रहेगी। 

नई बाइक में मैचिंग सीट काउल, LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Celebration Edition में नए डिजाइन के 7-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

नई सुजुकी हायाबुसा 25वीं एनिवर्सरी एडिशन बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1340cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है।यह इंजन 190PS की पावर और 150Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को दो-तरफा क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि स्पेशल एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम की सुविधा भी मिलती है। दरअसल, भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सुजुकी हायाबुसा की कीमत 16.90 लाख रुपए है। हालांकि लेकिन स्पेशल एडिशन की कीमत इससे 80000 रुपए अधिक (17.70 लाख) रुपए हैं, लेकिन इस बाइक में कीमत के हिसाब से अपडेट भी किए गए हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement