कब है महावीर जयंती? जानिए दिनांक और महत्व

img

जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बहुत विशेष होता है. प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर जयंती पर जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान एवं शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं. महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है. महावीर भगवान ने समाज एवं लोगों के कल्याण के लिए संदेश दिए थे. उन्होंने इंसान के लिए मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम भी स्थापित किए थे, जिनको पंच सिद्धांत कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं इस बार महावीर जयंती कब है तथा इसका महत्व क्या है.

इस वर्ष महावीर जयंती 21 अप्रैल को पड़ रही है. इस दिन को भगवान महावीर के जन्म उत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास के 13वें दिन महावीर स्वामी का जन्म हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि महावीर स्वामी का जन्म लगभग 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडग्राम/कुंडलपुर के राज परिवार में हुआ था. इनका बचपन का नाम वर्धमान था. 30 वर्ष की आयु में इन्होंने राजपाट त्यागकर संन्यास धारण कर लिया था तथा अध्यात्म के मार्ग पर चल दिए थे.

कौन हैं भगवान महावीर? 
पैराणिक कथाओं के मुताबिक, महावीर स्वामी को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर के तौर पर माना जाता है. ये उन 24 लोगों में से हैं जिन्होंने कठिन तपस्या कर आत्मज्ञान प्राप्त किया था. ऐसा कहा जाता है कि तीर्थंकर वे लोग होते हैं जो इंद्रियों तथा भावनाओं पर पूरी तरह विजय प्राप्त कर लेते हैं.

महावीर जयंती 2024 डेट:-
वर्ष 2024 में महावीर जयंती 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को पड़ रही है. इस दिन भगवान महावीर का 2622वां जन्मदिवस मनाया जाएगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 20 अप्रैल 2024 को रात 10:41 से आरम्भ होगी तथा अगले दिन 22 अप्रैल 2024 को दोपहर 1:11 पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, महावीर जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement